top of page

मालाणी राजपूत युवा मुहीम की शुरुवात !!!

Team

17-12-2020

मालाणी राजपूत युवाओ द्वारा शुरू की जा रही मुहीम में जुड़ने और जोड़ने बाबत जानकारी के लिए।

MRY/2021/001 दिनांक : - 17-12-2020
सेवा में , श्रीमान
आदरणीय राजपूत समाज गुड़ामालानी , बाड़मेर

विषय - मालाणी राजपूत युवाओ द्वारा शुरू की जा रही मुहीम में जुड़ने और जोड़ने बाबत जानकारी के लिए।

आदरणीय समाज के सभी भाइयो और बड़े बुजुर्गो को सादर जय मातादी , सादर प्रणाम।
जैसा की आप सभी युवा भाई जानते हे की हर जगह - जगह हमारे समाज के लिए संघठन और समाज मिलकर कुछ न कुछ कार्य समाज उत्थान और उन्नति के लिए करते नजर आ रहे हे , हम जहा भी जाते हे हमारे समाज के भाई बंधू युवा साथी मिलकर कोई न कोई कार्य भले वो छोटा हो या बड़ा हो करते हुवे दिखाई देते हे। यह सब देखते हुवे हमारे मन में भी कुछ न कुछ समाज प्रति गुड़ामालानी में भी करने का भाव जागृत होता हे और लम्बे समय से हम इसके बारे में विचार विमर्श करते हुए आ रहे हे लेकिन हमें अब ऐसा लगता हे की इसकी शुरुवात करने का समय आ गया हे क्युकी समय कभी रुकता नहीं हे और समय के साथ चलना ही हमारा पहला कदम होना चाहिए।
वैसे तो सब अपनी - अपनी जगह पर समाज हित में कार्य करते ही हे लेकिन कई वर्षो से देखे तो गुड़ामालानी में हम कुछ ऐसा करने में आजतक सक्षम नहीं हो पाए हे। जिसका कारण भले कुछ भी रहा हो परन्तु विचार योग्य हे जिसपर विचार करना बहुत जरुरी हे।
सभी अनुभवों के मध्यनजर अब हम युवाओ ने एक निर्णय लिया हे की हम इसी शुरुवाती वर्ष 2021 से समाज हित के लिए अलग अलग तरीके से हर महीने हमारी तरफ से योगदान करने की शुरुवात करेंगे जिसका चार्ट विवरण निचे दिया गया हे। इसकी शुरुवात हम अपने स्तर पर ही करेंगे और हम यह चाहते हे की इस मुहीम की पहली शुरुवात 21 भाई मिलकर करेंगे योगदान मासिक रहेगा जो की कोई भी भाई अपनी स्वेच्छा से हर महीने निचे दिए गए चार्ट के अनुचार एक PAYTM / Account में हर महीने की 15 तारीख जमा करा सकता हे , जिसकी जानकारी जुड़ने वाले भाई को सीधे तौर पर दी जाएगी अथवा खुद अपने पास में भी जमा रख सकता हे। यह साल पूर्ण होने के पश्श्चात अगले साल 2022 में एक मीटिंग रखकर मालाणी राजपूत युवा संघठन की एक कमिटी बनायीं जाएगी जिसमे आगे के बारे में रणनीति तैयार की जाएगी। जो भी अपनी स्वेच्छा से इस मुहीम में जुड़ना चाहता हे वोह भाई निचे दिए गए विवरण पर फोन या ईमेल के माध्यम से सपर्क करके अपनी इच्छा जाहिर कर सकता हे।

MRY/2021/001 दिनांक : - 17-12-2020

जो भी भाई जुड़ेगा या अपना योगदान इस मुहीम में देगा उसकी जानकारी और मालाणी राजपूत युवा के सभी कार्यो की जानकारी सार्वजानिक वेबसाइट www.malanirajputyuva.org पर प्रदर्शित की जावेगी

योगदान चार्ट

योगदान चार्ट
क्रम. योगदान प्रकार मासिक वार्षिक
1 M-100 100 1200
2 M-175 175 2100
3 M-200 200 2400
4 M-250 250 3000
5 M-350 350 4200
6 M-400 400 4800
7 M-425 425 5100
8 M-1000 1000 12000

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे.

धन्यवाद
टीम मालाणी राजपूत युवा
संपर्क - 9266290000 ईमेल - malanirajputyuva@gmail.com

bottom of page